Animal Movie Trailer Released: क्लास और मास दोनों से भरा है ‘ANIMAL’. ट्रेलर देखकर फॅन्स ने शुरू की एडवांस्ड बुकिंग…
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!बड़े सितारों से भरी हुई इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है।रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म एनिमल को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं।इंटरनेट पर एनिमल का क्रेज जोरों शोरों से फैंस के सिर चढ़ बोल रहा है। ऐसे में उनकी फिल्म की रिलीज को लेकर भी फेंस के बीच हलचल मची हुई है। अभी हाल ही में फिल्म एनिमल का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। ट्रेलर को देख सभी दर्शकों के होश उड़ गए हैं। जानकारी के लिए बता दें इस फिल्म को साउथ के मशहूर डायरेक्टर संदीप वेंगा ने डाइरेक्ट किया है।
इस फिल्म मैं मुख्य भूमिका का मैं रणबीर कपूर उनके साथ रश्मीका मनधाना, रणबीर कपूर के पिता के भूमिका मैं दिग्गज कलाकार अनिल कपूर, काफी दिनों के बाद बड़े पर्दे पर आ रहे है बॉबी देओल जो कि विलेन के रोल मैं है।
इस फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज किया गया जो ट्रेंडिंग मैं है। फिल्म एक एक्शन फिल्म हैं। रश्मीका मनधाना की वजह से भी फिल्म महत्वपूर्ण बन जाती है। ट्वीट और यूट्यूब पर दर्शकों ने अपने कमेंट मैं ट्रेलर और सभी किरदारों की बहुत तारीफ की, तो कहीं ने निगेटिव्ह कमेंट भी किए। लेकिन रणबीर कपूर की यह सबसे सफल फिल्म हो सकती है।
विलेन की बात करे तो बॉबी देओल इस रोल के लिए एकदम फिट लग रहे है। यह फिल्म 1 डिसेंबर 2023 को सिनेमाघरों मैं रिलीज होगी। हिन्दी के साथ-साथ यह फिल्म अन्य चार भाषाओं में भी डब होगी। बॉबी देओल का किरदार इस फिल्म में सिर्फ 15 मिनट का है लेकिन दर्शकों को सबसे ज्यादा यही किरदार भा गया है। एक विलेन होने के बावजूद भी दर्शकों के दिलों पर एक हीरो की तरह बॉबी देओल छा गए है।
Language :-Hindi
Dubbed In :-Tamil, Telugu, Malayalam, Kannada
Genre :-Action, Crime, Drama
Duration :-2h 26min
Cast :-Ranbir Kapoor, Anil Kapoor, Rashmika Mandanna, Bobby Deol, Tripti Dimri
Director :-Sandeep Reddy Vanga
Writer :-Sandeep Reddy Vanga
Cinematography :-Amit Roy
Music :-Harshwardhan Rameshwar
Producer :-Bhushan Kumar, Pranay Reddy Vanga, Krishan Kumar, Murad Khetani
Production :-T-Series Films, Bhadrakali Pictures, Cine1 Studios
Certificate :-U/A
Animal Movie Collection
यह फिल्म पूरी दुनियाभर के सिनेमाघरों में बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है। सतरवे दिन ₹ 500 करोड़ क्लब में शामिल होने के बाद , संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित यह फिल्म अब ₹ 600 करोड़ क्लब के करीब पहुंच गई है। एक्शन-ड्रामा, जिसके मूल में पिता-पुत्र की कहानी है , ने 19वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ₹ 5 करोड़ की कमाई की, जिससे इसका कुल कारोबार ₹ 522.94 करोड़ हो गया है।
एनिमल की बॉक्स ऑफिस पर मेघना गुलज़ार की सैम बहादुर से भी भिड़ंत हुई थी, जिसमें विक्की कौशल मुख्य भूमिका में है। एनिमल ने बंपर ओपनिंग के साथ शुरुआत की और क्लैश के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है।
ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये? क्लिक करें
Open Free Demat Account with leading Brokers
👉DHAN