Mobile Se online Paise kaise Kamaye? 2023 में घर बैठे मोबाइल पर काम करके पैसे कमाये..।

Mobile Se online Paise kaise Kamaye? 2023 में घर बैठे मोबाइल पर काम करके पैसे कमाये..।

आज के समय में भारत मे सबके पास मोबाइल फोन है। उसमें भी इंटरनेट का इस्तेमाल भी लगभग सब लोग कर रहे हैं। बहुत सारे लोग यूट्यूब या फेसबुक पर कई विडियो देख कर जान चुके है कि ऑनलाइन पैसे कमाये जाते है। इसलिए बहुत सारे लोग मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे मैं सोचता है।
भारत के अंदर करीब 90 करोड़ मोबाइल फोन यूजर है और उनमें से सिर्फ 10-15% लोग ही online मोबाइल में पैसे कमाने का तरीका के बारे में जानते हैं और उनमें से भी कुछ लोग महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं तो कुछ हजारों रुपए की कमाई कर रहे हैं। यह आर्टिकल आप के लिए पैसे कमाने के कई तरीकों के बारे मैं है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

(Mobile se Online paise) मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके:-


01) Youtube,
02) Facebook
03) Affiliate Marketing
04) Instagram
05) Content Writing
06) Graphic Designing
07) Mobile से Blogging
08) सर्वे से पैसे कमाएं
09) Video Editing
10) पुराने सामान बेचकर
11) DHAN APP से
12) 5paisa Aap से
13) Photo Sell करके
14) Meesho App से
15) Photo Editing

अब इसपर विस्तार से जानते है :-

यूट्यूब


आजकल लोग विडियो देखना ज्यादा पसंद करते है। यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो से लेकर लॉंग वीडियो देखने को मिलते है। आज के समय में ज्यादातर लोग यूट्यूब वीडियो देखना पसंद करते हैं और भारत के अंदर 47 करोड़ के करीब यूट्यूब के एक्टिव यूजर है। लेकीन कुछ ही लोग कंटेंट बनाकर पैसे कमाते है। इसमे आप को कोई इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं है। सिर्फ आपको अच्छा विडिओ बनाकर अपलोड करना है। कैसे मिलते है पैसे?
● सबसे पहले आपको एक अच्छा विषय सिलेक्ट करना होगा।
● अपने विषय से रिलेटेड युटुब चॅनल बनाएं।
● नियमित रूप से वीडियो पब्लिश करते रहे।
● जैसे ही आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वाच टाईम पूरा हो जाते हैं तो आपके चैनल को मोनेटाइज ऑप्शन आ जाता है।
● अब आपके वीडियो पर Google Adsense, Ad दिखाएगा और इससे आपको पैसे मिलेंगे।
● इसके अलावा आप एफिलिएट मार्केटिंग और स्पॉन्सरशिप के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।

FACEBOOK

यूट्यूब के बाद Facebook पर आजकल लोग विडियो और रिल्स देखते है। Facebook पर आप अपना पेज बनाकर उसपर वीडियो अपलोड करके Followers बढ़ा सकते है। आपका पेज monetize हो जाने के बाद Ad और affiliate Marketing से भी आप पैसे कमा सकते है।

AFFILIATE MARKETING


यह एक ऐसा बिजनेस मॉडल है जिसमे आप अलग अलग companies के प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करके अच्छा कमीशन कमा सकते हैं। प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए आपके पास सोशल मीडिया पर Followers होने चाहिए। याद रहे आप सिर्फ उसी products का Affiliate Marketing करे जिससे ग्राहकों को कोई नुकसान ना हो।
अगर आपका कोई Followers आपके लिंक से समान या सर्विस खरेदी करता है तो आपको कमिशन मिलता है। इसमे आपको कोई इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं है।

INSTAGRAM


भारत के अंदर 23 करोड़ के करीब इंस्टाग्राम के एक्टिव यूजर है और यह एक बहुत ही पॉपुलर एप्लीकेशन है। यहां पर भी आप AFFILIATE MARKETING, Sponsored ship से पैसा कमा सकते हैं।

CONTENT WRITING


अगर आप लिखने की क्षमता रखते हो तो आप ऑनलाइन वेबसाईट, या किसी मॅगझिन के लिए लिखकर (कंटेंट बनाकर) पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको सोशल मीडिया या freelancing के माध्यम से contact किया जाता है, आपको प्रति शब्द के हिसाब है पैसे मिलते है। कंटेंट रायटिंग में ब्लॉग, ईमेल, ब्रोसर, केस स्टडी, इत्यादि हो सकता है। इसकी डिमांड भारत में काफी तेज़ी से बढ़ रही है अगर आपको इंग्लिश नहीं आती तो आप हिंदी में भी कंटेंट राइटिंग कर सकते हो

GRAPHIC DESIGNING


ग्राफ़िक डिज़ाइन का अर्थ होता है ग्राफ़िक यानी इमेज (पिक्चर) को डिज़ाइन करना जिसके लिए आपको फोटोशॉप और Canva, Picsart, Pixelstyle जैसे ग्राफ़िक डिज़ाइन टूल की जरूरत पड़ती है। एक फ्रीलांसर के तौर पर freelance.com, fiverr.com जैसी वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं। आपको Customer के हिसाब से Image या फोटो को design करके देना पडता है। इसके लिए आपको पैसे मिलते है। Birthday Banners, Social Media Banners, Politics Banners बनाने का काम आप कर सकते है।

BLOGGING


घर बैठे Mobile से पैसे कमाने का सबसे अछा तरीका है BLOGGING। इसमे आप खुद की वेबसाइट बनाकर या गूगल की Blogger पर भी अपना ब्लॉग शुरू कर सकते हो। यूट्यूब के बाद BLOGGING का इस्तेमाल जादा किया जाता है। वर्डप्रेस, टम्बलर, ब्लॉगर, विक्स, स्क्वैरस्पेस और मीडियम द्वारा रिपोर्ट की गई गतिविधियों के आधार पर इंटरनेट पर 60 करोड़ से अधिक ब्लॉग हैं। ब्लॉगिंग की शुरुआत आप फ्री और Paid दोनों तरीकों से कर सकते हो। ब्लॉगिंग करने के लिए सबसे पहले आपको एक विषय का चुनाव करना पडता और उसके बाद आप फ्री में गूगल के एक प्लेटफार्म blogger.com से ब्लॉगिंग की शुरुआत कर सकते हैं या फिर आप डोमेन नेम और होस्टिंग खरीद कर भी अपना खुद का ब्लॉग बना सकते हैं। यहां पर आप लाखों में कमा सकते है। अगर आप hostinger.in से hosting खरीदना चाहते हो तो आप नीचे के लिंक से भी कर सकते हैं आपको 10% का डिस्काउंट मिल जाएगा।

सर्वे से


अलग अलग साइट्स के सर्वे मैं वोट करके भी पैसे कमा सकते हो।

DHAN AAP से


अगर आप बिना INVESTMENT किए पैसा कमाना चाहते हो तो आपके लिए यह आसन तरीका है। इसके लिए आपको dhan App मे अपना अकाऊंट खोलना होगा। इस App का refer लिंक किसी को भेजते हो और वह आपके लिंक से अकाउंट खोलता है तो आपको लाइफ टाइम 20% ब्रोकरेज का कमिशन मिलता रहेगा।

विडिओ एडिटींग


विडिओ एडिटींग अगर आपकी अच्छी है तो आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो। एक फ्रीलांसर के तौर पर freelance.com, fiverr.com जैसी वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा।

5paisa Aap


यह एक refers प्रोग्राम है । इसके लिए आपको नीचे दिए लिंक से अकाउंट खोलना होगा जो बिल्कुल फ्री है। अकाउंट बनाने के बाद आप refer लिंक अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। अगर कोई आपके लिंक से अकाउंट खोलता है तो आपको ₹300 + लाइफ टाइम 10% ब्रोकरेज।

ऐसे बहुत सारे प्लेटफॉर्म है जिससे आप पैसे कमा सकते हैं।

FAQ

क्या ऑनलाइन मोबाइल से पैसे कमा सकते है?


जी हा आप ऑनलाइन मोबाइल का उपयोग करके यूट्यूब, फेसबुक, ब्लॉग या Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते हैं।

ऑनलाइन मोबाइल फ्रॉड से कैसे बचे?


ज्यादातर ऑनलाइन फ्रॉड लिंक भेजकर या OTP पूछकर किए जाते है। इसलिए कभी भी किसी भी बाहरी लिंक पर क्लिक ना करे। अपना बैंक Details, ATM card Details या क्रेडिट कार्ड details शेअर ना करे। OTP किसी को भी ना बताये। बैंकिंग Aap को हमेशा updated rakhe।

ऑनलाइन कितने पैसे कमा सकते है?


ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से पैसे कमाने के लिए कोई लिमिट नहीं है। लोग करोड़ों कमा रहे है।

Online Paise kaise Kamaye. ऑनलाईन पैसे कैसे कमाये? जानिए दस (10)तरीके…