FIGHTER Movie : रिलीज हुआ टिझर, फायटर जेट, देशभक्ती के साथ दिखाई देगा अ‍ॅक्शन और ऋतिक और दीपिका का रोमांस।

FIGHTER Movie : रिलीज हुआ टिझर, फायटर जेट, देशभक्ती के साथ दिखाई देगा अ‍ॅक्शन और ऋतिक और दीपिका का रोमांस।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

fighter: कल ही सिद्धार्थ आनंद की फायटर फिल्म का टिझर रिलीज हुआ। टीजर एकदम कडक है जिसमें भारतीय वायुसेना के फाइटर प्लेन्स का थरार, अ‍ॅक्शन और ऋतिक रोशन और दीपिका पदुकोण का रोमांस देखने में मिल रहा है। यह एक कॉमर्शियल फिल्म है और इसके लिए यह टिझर एकदम फिट है। बड़े सितारों के तौर पर अनिल कपूर जो अभी ऍनिमल फिल्म के कामयाबी के बाद चर्चा में है वो भी एक एअर फोर्स ऑफिसर के रूप नज़र आयेंगे।

काफी कडक है FIGHTER का टिजर

टिजर एक मिनट तेरा सेकंद का है जिसमें फाइटर प्लेन्स का हवा अ‍ॅक्शन सीन के साथ-साथ जमीन पर भी अ‍ॅक्शन देखने मिल रहा है। अनिल कपूर, दीपिका पदुकोण और ऋतिक रोशन फ्लाईंग ऑफिसर के किरदार मे नज़र आ रहे हैं। बाकी फिल्म कैसी रहेगी यह सिनेमाघरों में जाने के बाद ही पता चलेगा। 

 

FIGHTER दिलाती है युद्ध की यादें

ऋतिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया अकाऊंट पर टिजर पोस्ट करते हुए लिखा ‘हर उड़ान वतन के नाम।ʼ टिजर के आखिर में ऋतिक रोशन फाइटर प्लेन से तिरंगा हाथ मे लेकर उतरते हुए दिख रहे है। सोशल मीडिया पर टिजर रिलीज़ होते ही #fighter और #fighterteaser ट्रेंड होते दिख रहा है।

ऋतिक और दीपिका का रोमांस

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की सिजलिंग केमिस्ट्री पहले से ही नजर आ रही है अभिनेता, जो पहली बार स्क्रीन साझा कर रहे। टीज़र में पलक झपकते और चूकते क्षण मे एक बोल्ड सीन भी देखने को मिल रहा है जो झील के किनारे का है।इससे पता चलता है की फिल्म अ‍ॅक्शन, देशभक्ती के साथ-साथ रोमांटिक भी है। दिग्दर्शक आनंद ने खुलासा किया है कि, एक गाना होगा जिसमें ऋतिक और दीपिका की केमिस्ट्री दिखाई जाएगी। दिखाए गए स्नैपशॉट में, ऋतिक शर्टलेस होकर जमीन पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं, जबकि बिकीनी पहने दीपिका उनके ऊपर लेटी हुई नजर आ रही हैं। इसी सिन ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है।

कब होगी रिलीज

दिग्दर्शक आनंद के अनुसार यह फिल्म हवाई एक्शन मनोरंजक फिल्म है जो 3D में रिलीज होगी। फाइटर भारत के 75वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या यानी 25 जनवरी 2024 को 2D, 3D और आईमैक्स 3D में रिलीज होगी। निर्देशक अपनी फिल्म को एक अविस्मरणीय नाटकीय अनुभव बनाना चाहते हैं। “यह एक हवाई एक्शन मनोरंजक फिल्म है जिसे बड़े स्क्रीन अनुभव के लिए डिज़ाइन किया गया है और इसका उद्देश्य दर्शकों को इस एड्रेनालाईन धमाकेदार फिल्म की दुनिया में ले जाना है। आपको बता दे कि इसी साल निर्देशक सिद्धार्थ ने इसी तारिक को पठान रिलीज की थी, जिसमें शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने अभिनय किया था, जो 2023 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक रही है। 2024 के शुरुवात की यह शायद सबसे बड़ी फिल्म हो सकती है।

 

जनवरी 2024 रिलीज होनेवाली कुछ फ़िल्में

01) लापता लेडिज

यह फिल्म 05 जनवरी को सिनेमाघरों रिलीज़ होगी।

02) Killer Soup

यह फिल्म 11 जनवरी को सिनेमाघरों में आयेगी इस फिल्म में मनोज वाजपेयी मेन रोल मे है।

03) The Diplomat

11 जनवरी को सिनेमाघरों में आनेवाली यह फिल्म जॉन अब्राहम के मुख्य भूमिका वाली फिल्म है।

04) दशमी

आदिल खान और वर्धन पूरी की भूमिका वाली यह फिल्म 12 जनवरी को सिनेमाघरों में आयेगी।

05) Ruslan

आयुष मिश्रा और सुश्री मिश्रा की यह फिल्म 12 जनवरी को सिनेमाघरों में आयेगी।

06) Merry Christmas

विजय सेतूपती और कॅटरीना कैफ की यह फिल्म 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

07) Indian Police Force

सिद्धार्थ मल्होत्रा और शिल्पा शेट्टी की यह फिल्म 19 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

08) मैं अटल हू

पंकज त्रिपाठी की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म 19 जनवरी को सिनेमाघरों में आयेगी। यह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित है।