लोकसभा चुनाव से पहले अपनी आखरी कॅबिनेट मीटिंग में मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को 4% D A यानी महंगाई भत्ता देने का फैसला लिया। जिसके कारण केंद्रीय कर्मचारियों में खुशी की लहर है कारण सिर्फ महंगाई भत्ता ही नहीं बढ़ा उसके साथ-साथ अन्य भत्तों में भी बढ़ोतरी हुई है है। 7 वेतन आयोग के अनुसार महँगाई भत्ता यांनी D A 25% और 50% होने पर अन्य जैसे HRA और अन्य भत्तों में भी बढ़ोतरी हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!50% महंगाई भत्ता (DA) होने पर क्या बेसिक के साथ मर्ज हो जाएगा..?
बहुत दिनों से आप ख़बरों में जिसमें बडे मीडिया घर भी शामिल है उन्होंने लिखा था कि 50% DA यांनी महंगाई भत्ता हो जाने पर बेसिक के साथ मर्ज हो जाएगा और D A को झिरो कर दिया जाएगा। लेकिन 7 वेतन आयोग में कहीं पर भी ऐसा नहीं है। इसलिए यह ख़बरें अफवाहें थी। इस बारे मे सरकार ने भी स्पष्ट कर दिया है कि ऐसा कोई प्रावधान 7 वे वेतन आयोग में नहीं है। 50% DA होने पर मर्ज का प्रावधान 5 वे वेतन आयोग में था। लेकिन 6 वे वेतन आयोग में यह प्रावधान निकाल दिया गया। इसलिए 7 वेतन आयोग में 25% और 50% DA होने पर HRA और अन्य भत्तों में बढ़ोत्तरी का प्रावधान रखा गया है। इसलिए 50% DA होने पर DA बेसिक के साथ मर्ज नही होगा।
क्या कोरोना के समय का 18 महीनों का DA (महंगाई भत्ते की राशी) कर्माचारियों को मिलेगा?
बहुत सारे न्यूज में इस बारे आपने पढा होगा कि केन्द्रीय कर्मचारियों को 18 महीनों के DA का एरीयात मिलेगा। कर्मचारियों की और उनके संगठनों के द्वारा कई बार इस बारे में मांग की गई। संसद में सवाल पूछने पर सरकार ने लिखित मे भी दिया है कि 18 महीनों का जो DA का बाकी है वो नहीं दिया जाएगा। इसलिए यह मुद्दा भी लगभग खत्म हो चुका है।
8 वे आयोग का गठन होगा..?
2016 में 7 वा वेतन आयोग लागू हुआ है। हर 10 साल के बाद वेतन आयोग लगता है। वेतन आयोग का गठन लगभग 2 से 3 साल पहले कर दिया जाता है। सरकार से सांसद दो द्वारा सदन में सवाल पूछने पर उत्तर में बताया गया की, अभी तक इस बारे मे निर्णय नहीं हुआ है। इसलिए अभी तक 8 वे वेतन आयोग का गठन नहीं हुआ है।
50% DA यांनी महंगाई भत्ता होने पर कौनसे भत्ते बढ़ेंगे?
7 वेतन आयोग के अनुसार कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50% होने पर HRA, CEA, CHS, TA/DA और अन्य भत्तों में बढ़ोत्तरी होगी। महँगाई भत्ता 50% होने पर 7th CPC के अनुसार महँगाई भत्ते के दरों को फिर रिवाइज किया जाएगा।X Type City के लिए मूल वेतन का 30%Y Type City के लिए मूल वेतन का 20%Z Type City के लिए मूल वेतन का 10%
संतान शिक्षा भत्ता ( Children’s Education Allowance)
7th CPC के अनुसार 01 जुलै 2017 यह प्रति माह ₹2250 मिलता है। यह भत्ता 2 पाल्य के लिए मिलता है सरकारी नियमो के अनुसार। अगर महँगाई भत्ता 50% हो जाता है तो इसकी दर मैं 25% से बढ़ोतरी हो जाएगी।
छात्रावास सब्सिडी ( Hostel Subsidy)
सरकारी कर्मचारी (महिला अथवा पुरुष) को, उसके स्थानांतरण संबंधी दायित्व पर विचार किए बिना, उसके तैनाती के स्थान या निवास स्थान से दूर, उसके बच्चों को किसी भी आवासीय स्कूल के छात्रावास में रखने हेतु छात्रावास सब्सिडी की प्रतिपूर्ति की जाएगी(सरकारी नियमों के अनुसार)।7th CPC के अनुसार 01 जुलै 2017 यह प्रति माह ₹6750 मिलती है। वह महँगाई भत्ता 50% हो जाता है तो इसकी दर मैं 25% से बढ़ोतरी हो जाएगी।
प्रतिकर भत्ते (Compensatory Allowance)
यह कठिन स्थान भत्ते है, जैसे- प्रतिकूल जलवायु भत्ता, जनजातीय क्षेत्र भत्ता, सुंदरवन भत्ता आदि । इन भत्तों मैं भी महँगाई भत्ता 50% होने पर 25% बढ़ोतरी हो जाएगी।
पोषाख भत्ता (Dress Allowance)यह भत्ता उन कर्माचारियों के लिए मिलता है जिन्हें सरकार की ओर से वर्दी दी जाती है यह राशि हर साल ₹5000 होती है जो महँगाई भत्ता 50% होने पर 25% बढ़ जाएगा।
GRATUITY
20 लाख से 25 लाख हो जाएगी।